गोरखपुर : ”हरे कृष्ण, हरे कृष्ण” से गूंजता रहा गोरखपुर पुलिस लाइन
– पुलिस लाईन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का हुआ आयोजन
– झांकियों को देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– कोरोना बचाव को सावधानियों के अनुपालन की दी जाती रही हिदायत
गोरखपुर (हि.स.)। गोरखपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में जन्माष्टमी की धूम रही। ”हरे राम, हरे कृष्ण” के कीर्तन ध्वनि से परिसर गुंजायमान रहा। अनेक कार्यक्रम भी हुए। रात्रि के 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिये बरती जाने वाली सावधानियों को याद दिलाया जाता रहा।
पुलिस ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा था। रात्रि के 09 बजे तक भजन और कीर्तन चलता रहा। इस दौरान भक्तिमय बना रहा। परिसर कभी ”राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण” से गुंजायमान होता रहा तो कभी ”हरे कृष्ण, हरे कृष्ण” की ध्वनियों से शहर का कोना-कोना भक्ति ध्वनियों में गोते लगता रहा।
यहां सजाई गईं झांकियों को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे। कोरोना-19 में बरती जाने वाली सावधानियों से परिचित कराया जाता रहा है और गाइड लाइन का पालन करने का प्रयास होता रहा।
इस मौके पर एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी रेंज जे. रविंद्र गौड़, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, एसपी सिटी सोनम कुमार, एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम, सीओ कैंट एएसपी राहुल भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।