गोरखपुर : सांसों के सौदगरों पर हंटर, छापेमारी में 100 आक्सीजन सिलेन्डर बरामद
-25 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक में लोगों को सिलेन्डर उपलब्ध कराते थे
-गोरखपुर की मार्केट से गायब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी इसके यहां बरामद हुए
गोरखपुर। कोरोना के इस संकट काल में सांसों के सौदागर इस समय पैसा बनाने में जुटे हैं। गोरखपुर में जब सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन के नेतृत्व में सदर तहसील की टीम ने गोरखनाथ क्षेत्र के बोरिंग नम्बर 10 के पास एक दुकान पर छापा मारा तो उसकी आखें खुली की खुली रह गईं। मौजूदा दौर में जब एक एक ऑक्सीजन सिलेन्डर के लिए लोग परेशान हो रहे हैं तो ‘मां अंबे गैस सर्विस’ पर 100 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेन्डर मिले। सांसों के ये सौदागर इन सिलेन्डरों को आदमी की जरूरत के हिसाब से बेचते थे। 25 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक में लोगों को सिलेन्डर उपलब्ध कराते थे। इतना ही नहीं गोरखपुर की मार्केट से गायब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी इसके यहां बरामद हुआ।
जब से ये संकट शुरू हुआ है तब लेकर अब तक ये करीब 100 कंसंट्रेटर बेंच चुका है। छापेमारी में कई कंसंट्रेटर भी बरामद हुआ है जिसके बाद टीम ने दुकान को सीज कर दिया है। साथ ही अब ये पता लगाने में जुटी है कि यहां से कितने लोगों को ऑक्सीजन सिलेन्डर बेंचा गया है, और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का कितना दाम लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिवन रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि जिस दुकान पर ये कालाबजारी का खेल चल रहा था वो ऑक्सीजन सिलेन्डर बेंचने के लिए अधिकृत भी नहीं था। अब ये जांच की जा रही है कि इसके तार कहां कहां से जुटे हैं।