– 17 दिसम्बर को विकास भवन सभागार में लगेगा शिविर
– 4500 मत्स्य पलकों को शिविर में मिलेगा केसीसी का लाभ
गोरखपुर(हि.स.)। पशुपालकों की तरह अब मत्स्यपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लकभ मिलेगा। इसके लिए बहुत भागदौड़ की जरूरत नहीं है। सिर्फ कागजी करवाई पूरी करनी पड़ेगा। जरूरी कागजातों के साथ मत्स्यपालक को 17 दिसम्बर को विजस भवन स्थित सभागार में आयोजित विशेष शिविर में पहुंचना होगा।
17 दिसम्बर को मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देने को एक विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है। दरअसल, पशुपालकों और किसानों को केसीसी उपलब्ध करवाने के बाद अब मत्स्यपालकों को यह सुविधा मिलनी है। जिला प्रशासन ने एक शिविर आयोजित कर इसमें 45000 मत्स्यपालकों को केसीसी से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा है। भारत सरकार एवं रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देश के बाद मत्स्य पालकों एवं विक्रेताओं को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ दिलवाने की कोशिशें तेज की गईं हैं। विकास भवन में जिला स्तरीय शिविर के अतिरिक्त हर ब्लाक पर भी विभिन्न तिथियों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर ब्लाक में 200 से 250 केसीसी वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शिविर में रहेंगे उपस्थित
17 दिसम्बर को आयोजित विशेष शिविर में गोरखपुर के जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) भी शामिल होंगे। इसके लिए चार सदस्यीय केसीसी समन्वय कमेटी बनाई गई है।
आमोद
