गोरखपुर : युवक की हत्‍या, वायरल फोटो देख भाई ने पहचाना

गोरखपुर (हि.स.)। गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय एक लड़के की धारदार हथियार से वार कर हत्‍या कर दी गई। वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। परिवारवालों ने इस लड़के की पहचान सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल होने पर की है। मामले की छानबीन शुरू हो गयी है। लड़के के भाई संदेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की है।
संदेश ने बताया कि उसके पिता धीरेंद्र सिंह की तबीयत सोमवार को खराब हो गई थी। परिवारवाले उन्‍हें इलाज के लिए गोरखपुर स्थित एयरफोर्स हॉस्पिटल लेकर चले गए। छोटा भाई बालेंद्र घर पर ही था। वह सोमवार की दोपहर को घर से बाहर निकला था। लड़का शराब पीता था। परिवार वाले उसे बार-बार समझाते थे। बावजूद इसके वह परिजनों की बातों पर ध्यान नहीं देता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को बालेंद्र को अपनी बुआ के लड़के और एक अन्‍य युवक के साथ खलीलाबाद में मॉडल शॉप में देखा था। इनका कहना है कि बालेंद्र से एक लड़के की बात भी हुई थी। लड़के को उसने रात के नौ बजे फोन किया था। उन्‍होंने उससे घर जाने को कहा था।
बताया जा रहा है कि बालेंद्र जब बाइक से घर से निकला था, तब उसके पास एक मोबाइल फोन भी था। लेकिन घटना स्थल पर न बाइक मिली है और न ही मोबाइल का ही अतापता है। इधर, लड़के की लाश मिलने की सूचना पर सीओ राहुल भाटी, फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्‍ते के साथ मौके पर पहुंचे थे। अभी मामले की छानबीन जारी है। पुलिस द्वारा मामले का जल्दी ही खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!