Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में सोनवा नाला परियोजना के लिए 143.94 लाख स्वीकृत

गोरखपुर में सोनवा नाला परियोजना के लिए 143.94 लाख स्वीकृत

लखनऊ,। जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने जनपद गोरखपुर में सोनवा नाला पर नये हेड रेगुलेटर के निर्माण के लिए 143.94 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि को जारी करने के बाद प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निवर्तन पर रखा गया है। स्वीकृत धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता गण्डक को वित्तीय अनुशासन एवं समय-समय पर जारी शासनादेशों का ध्यान रखते हुए स्वीकृत धनराशि को व्यय करने के लिए कहा गया है। 
इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में नेपाल राष्ट्र के जनपद नवलपरासी स्थित गण्डक नदी के तट पर बांध मार्ग के नवीनीकरण, अप्रोच मार्ग व बाउन्ड्रीवाल तथा गोडाउन आदि निर्माण के लिए 95.33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए प्रमुख अभियन्ता के निवर्तन पर रखे जाने के आदेश दिये गये हैं। मुख्य अभियन्ता गण्डक को कहा गया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता हर स्तर पर बरतना सुनिश्चित करें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular