गोरखपुर : बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर टीका लगाएंगे 30 कोविड-19 एक्सप्रेस वैन

– कोविड-19 वैक्सीनेशन एक्सप्रेस वैन को किया गया रवाना

– एडीएम सिटी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

– केयर इंडिया के सहयोग से शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करना लक्ष्य

गोरखपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस को दूर भागकर जन-सामान्य को स्वस्थ रखने की मुहिम चलाई जा रही है। बावजूद इसके विभिन्न कारणों से दूरदराज और बाढ़ग्रस्त इलाकों के अधिकांश लोगों तक अभी वैक्सीन नहीं पहुंच सकी है, लेकिन अब इन इलाकों के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसे क्षेत्रों के लोगों के वैक्सिनेशन के लिए सोमवार को 30 कोविड-19 वैक्सिनेशन वैन रवाना किये गए। इन्हें एडीएम सिटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैन्स को केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

बाढ़ग्रस्त इलाकों के घर-घर टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा करने को कोविड-19 वैन रवाना हुए। एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध 30 कोविड-19 एक्सप्रेस वाहनों को रवाना करते हुए कहा कि जो लोग बाढ़ के दौरान प्रभावित हैं, उन्हें अब आसानी से टीका लगाया जा सकेगा। इस मुहिम से दूरदराज के रहने वाले ग्रामीण लोगों को भी फायदा होगा। जिन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय पर टीका नहीं लगा पाया है, वे इस वैन के माध्यम से टीका लगवा सकते हैं। इस कार्य में केयर इंडिया के कार्यकर्ता ऐसे क्षेत्रों के गली-गली स्थित घरों के शेष लोगों का टीकाकरण करेंगे। एएनएम, जेएनएम व बैरियर्स कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वाहन अपने रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 300 लोगों का टीकाकरण करेंगे।

error: Content is protected !!