Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर : प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की चाकू से गोदकर की...

गोरखपुर : प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या

गोरखपुर । जिले के गोला थाना क्षेत्र के नरहन गांव में महिला के दूरी बनाने से उसके गांव के प्रेमी ने अपना आपा खो दिया और चाकू से हमला कर जान ले ली थी। हत्या के बाद भागने की जगह वह महिला के शव के पास ही बैठा रहा और पुलिस के आने पर आत्मसमर्पण कर दिया। आला कत्ल बरामद करने के साथ ही सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी सत्यनारायण उर्फ गुड्डू की 29 वर्षीय पत्नी अनीता को रविवार की रात में उसके गांव के प्रेमी आदर्श ने चाकू घोंप कर जान ले ली। बताया जाता है कि अनीता का आदर्श से प्रेम प्रसंग चल रहा था पर पिछले कुछ दिनों से वह आदर्श से दूरी बनाए हुए थी। इस बात से नाराज आदर्श रविवार की रात को उसके पास गया था। विवाद के बाद उसने चाकू से हमला कर दिया और महिला की मौत हो गई। उधर, घटना के बाद आदर्श मौके से भागा नहीं बल्कि शव के पास ही बैठ गया और पुलिस के आने का इंतजार करने लगा। पुलिस के आने के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया। महिला का पति घटना के वक्त गोरखपुर में मजदूरी करने गया था। उसके लौटने के बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। महिला चार बच्चों की मां थी। सभी बच्चे 12 साल के नीचे की उम्र के हैं। पत्नी की मौत के बाद सत्य नारायन पर ही बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular