Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर : पबजी खेलने से मना किया तो घर से भाग गए...

गोरखपुर : पबजी खेलने से मना किया तो घर से भाग गए 3 बच्चे, 12 घंटे में बरामद

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तीन बच्चे अपने परिजन से नाराज हो कर घर से भाग गए। हालांकि, गुलरिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। ये बच्चे लखनऊ जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही लापता बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया है। तीनों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के अंदर है।
बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम पबजी खेलने से मना करने से नाराज होकर बच्चे घर से भाग गए थे। बच्चों की सकुशल बरामदगी को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लापता बच्चों की तस्वीर को वायरल किया गया था। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लापता बच्चों को 12 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद करके उनके परिजनों को सौंपा है। गुलरिया थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।
अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसे कमाने की खातिर लखनऊ जाना चाहते थे। थानेदार का कहना है कि तीनों किशोर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने से रोके जाने से नाराज थे और अपससने-अपने घरों से भाग गए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर केस दर्ज करने के 12 घंटे के भीतर उनके माता-पिता को सौंप दिया। इनमें रोहन सिंह चौहान, रवि चौहान और प्रतूर गौर मंगलवार रात अपने घर से भाग गए, क्योंकि उनके परिजनों ने उन्हें ‘पब्जी’ और ‘फ्री फायर’ जैसे गेम खेलने पर पाबंदी लगायी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular