Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर : दो घंटे में दबोचा गया महंत की हत्या का...

गोरखपुर : दो घंटे में दबोचा गया महंत की हत्या का आरोपी

गोरखपुर । यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानून व्यवस्था को धार देने की कवायद में लगी है जिसके चलते अपराधियों में खौफ बरकरार है। महाराष्ट्र के पालघर के बाद देश के कई हिस्सों से साधुओं पर हमले और उनकी हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आया है। जहां एक महंत की हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। महंत के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में यह बात पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज दो घंटे में ही पूरे मामले को खुलासा कर दिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि यह मामला असमोली थाने का है। असमोली थाने के शिव मंदिर में महंत की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। महंत की हत्या की सूचना बहुत जल्द ही आग की तरह फैल गई। मामले में एएसपी, डॉग स्क्वॉड समेत फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है।
वारदात पर पुलिस का कहना है कि सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस ने खुलासा किया कि महंत का आरोपी मोनू से झगड़ा हुआ था। महंत पर आरोप है कि उसने मोनू को अपमानित किया था और इसी का बदले लेने के लिए आरोपी ने महंत की हत्या करने की ठान ली थी। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मोनू मंदिर में घुसा और धारदार लोहे की रॉड से महंत के सिर पर कई वार किए और हत्या करने के बाद रॉड को पास के ही तलाब में फेंककर घटनास्थल से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular