गोरखपुर : कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा अस्त्र-योगी
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सिन सबसे बड़ा अस्त्र है। उत्तर प्रदेश में 1.40 करोड़ लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। इसमें 1.38 करोड़ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को तथा एक लाख से अधिक 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के लोगों को टीका लगाया गया है। सीएम ने कहा कि आज से प्रदेश में 4000 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए तथा 11 जिलों के 200 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक के लोगों को बिना भेदभाव, निशुल्क टीका लगाया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक के लोगों को निशुल्क टीका प्रदेश सरकार और 45 वर्ष से अधिक के लोगों को केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को कोविड नियंत्रण को लेकर गोरखपुर-बस्ती मंडल की समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में बड़े स्तर पर चलाए गए अर्ली अग्रेसिव ट्रेस टेस्ट और ट्रीट अभियान के व्यापक परिणाम सामने आए हैं। पिछले दस दिनों में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों में 85000 से अधिक की कमी आई है। कोरोना के फस्र्ट वेव में यूपी ने बेहतर मुकाबला किया था, सेकेंड वेव में भी उसी प्रबंधन के साथ काम किया जा रहा है। देश मे सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश भी कोरोना से पूरी मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे थे कि उत्तर प्रदेश में 5 से 10 मई के बीच प्रतिदिन एक लाख कोरोना केस आएंगे लेकिन अर्ली अग्रेसिव ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान का परिणाम रहा कि आशंका के विपरीत आज 21 हजार एक्टिव केस हैं, कल यह संख्या 23 हजार थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक एक व्यक्ति का जीवन कीमती है। सरकार इसे बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। हाई रिस्क कटेगरी के लोग जैसे 10 साल तक के बच्चे, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोग घरों से बाहर न निकलें। घर पर भी मास्क लगाएं। अन्य लोग भी अनावश्यक बाहर जाने से बचें। जरूरी होने पर निकलना पड़े तो मास्क व ग्लब्स का इस्तेमाल अवश्य करें, दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर खुद के साथ समाज की सुरक्षा की जा सकती है।