– ऑनलाइन होगी खरीददारी, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
– खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत किसान से ही होगी धान की खरीद
गोरखपुर (हि.स.)। जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने किसानों को राहत देने वाला एक आदेश जारी किया है। इससे किसानों को बहुत सहूलियत मिलने वाली है। डीएम ने कोटेदारों को भी धान की खरीद का फरमान जारी किया है। इच्छुक किसानों को आनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी कर दिया है। डीएम ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए पूरा करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को जारी आदेश में उन्होंने कहा कि यदि कोई कोटेदार इस कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहली नवंबर से जिले में धान खरीद शुरू होगी। खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत किसान से ही धान की खरीद की जाएगी। इस व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी इच्छुक किसानों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। डीएम विजय किरण आनंद ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी गल्ले की दुकान चलाने वाले कोटेदार अभी ई-पास मशीनों से आवश्यक वस्तुओं का वितरण सफलतापूर्वक कर रहे हैं। यह कार्य करते हुए वे तकनीक से भी परिचित हैं। इसलिए सभी कोटेदार किसानों का पंजीकरण शुरू करें। पंजीकरण के लिए इच्छुक किसानों द्वारा सभी अभिलेखों के साथ संपर्क करने पर कोटेदार द्वारा पंजीकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी विजय किरण आनंद का कहना है कि कोटेदारों से भी धान खरीद का आदेश दिया गया है। इस कार्य की ग्रामवार समीक्षा भी होगी। जिस गांव में पंजीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, वहां यह माना जाएगा कि शासकीय योजनाओं में सहयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसा करने वाले कोटेदार पर कार्रवाई होगी।
