Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेश गोरखपुर के युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला

 गोरखपुर के युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला

देवरिया( हि . स . ) । गोरखपुर जनपद के युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसकी देविरया जिले में स्थित ससुराल में मिला । पुलिस ने शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के पन्द्रह मिल रामपुर बुजुर्ग के रहने वाले जितेन्द्र प्रसाद (35 ) पुत्र रामवृक्ष गत दिवस अपनी ससुराल महुआडीह कस्बे में रसीद प्रसाद के घर पत्नी रिंकी के साथ आए थे। जितेन्द्र लग्न में बाजा बजाने गए थे । वापस ससुराल जाते समय संदिग्ध परिस्थिति में मधवापुर गांव के समीप उनका शव मिला। थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है । रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।

ज्योति

RELATED ARTICLES

Most Popular