Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यगोमती नगर स्टेशन से नौ अक्टूबर को चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन

गोमती नगर स्टेशन से नौ अक्टूबर को चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए 09 अक्टूबर को गोरखपुर के बजाय लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से करेगा। यह ट्रेन गोरखपुर से गोमती नगर रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए 09 अक्टूबर (रविवार) को गोरखपुर के बजाय लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से गोमती नगर रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इसी तरह से 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन हैदराबाद स्टेशन से एक फेरे के लिए 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन गोमती नगर स्टेशन पर आकर टर्मिनेट होगी। ट्रेन गोमती नगर से गोरखपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की मांग पर हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में एक-एक फेरे के लिए करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ हैदराबाद से गोमती नगर के बीच संचालित की जाएगी।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular