गोण्डा में रविवार को मिले 24 नए कोरोना मरीज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले में रविवार को 24 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1532 हो गई है। यह जानकारी गैर आधिकारिक विभागीय सूत्रों ने दी गई है। सूत्र के मुताबिक, रविवार को 41 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 620 मरीज ठीक चुके हैं। इसके साथ ही 24 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। इस प्रकार से वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 888 है। जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के बाद इन आंकड़ों में मामूली फेरबदल भी संभव है।