गोण्डा में धान खरीद के दो नए केन्द्र खुले, संख्या हुई 75

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद के लिए दो और नए धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि गोण्डा सदर अन्तर्गत इटियाथोक में क्रय एजेन्सी पीसीयू का एक क्रय केन्द्र सहकारी संघ लिमिअेड बड़गांव गोण्डा एट परसिया बहोरीपुर तथा बभनजोत में सहकारी संघ लिमिटेड हथियागढ़ में पीसीएफ का 01 क्रय केन्द्र का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दो नए क्रय केन्द्रों को मिलाकर जनपद में धान क्रय केन्द्रों की संख्या 75 हो गई है। जिलाधिकारी ने केन्द्र र्प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अनुमोदित क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए तौल शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने किसानों से अपील की है कि किसान अपना पंजीकरण विभागीय वेबसाइट एफसीएस डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर करा लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्रय केन्द्रों पर केवल पंजीकृत किसानों का ही धान खरीदा जाएगा। तहसीलों के विपणन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विपणन निरीक्षकों के साथ धान क्रय के पूर्व/क्रय अवधि के मध्य पड़ने वाले तहसील दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवश्यक पोस्टर बैनर के साथ कैम्प लगार व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। उन्होंने बताया कि धान क्रय के 72 घन्टे के अन्दर किसानों के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे उनके खातों में किया जाएगा। डिप्टी आरएमओ ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य योजना के तहत कॉमन धान का मूल्य 1868 रूपए प्रति कुन्तल तथा ग्रेड-ए धान का मूल्य 1888 रुपए प्रति कुन्तल देय होगा।

error: Content is protected !!