Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडा गोण्डा : दबंगों ने युवकों को पीटा, अस्पताल में एक की मौत

 गोण्डा : दबंगों ने युवकों को पीटा, अस्पताल में एक की मौत

गोण्डा (हि.स.)। बड़गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को इलाके के कुछ दबंग लड़कों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। इसमें एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बड़गांव निवासी मोहम्मद अली क्षेत्र में रहने वाले आरिफ के वाटर प्लांट में काम करता है। वह क्षेत्र की दुकानों पर पानी सप्लाई करता है। मंगलवार को अली का पाठकपुरवा के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। मामले की जानकारी जब आरिफ के भाई तारिक को हुई तो वह बीच-बचाव करने वहां पहुंचा। जहां सभी लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तारिक को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर एएसपी, थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की पहचान की जा रही है।

महेंद्र/दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular