जरा सी भगदड़ से बड़ी घटना की बनी रहती है आशंका
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। जिला मुख्यालय से उतरौला को जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग के मध्य स्थित कस्बा धानेपुर क्षेत्र से तकरीब एक किलो मीटर पूर्व पावर हाउस तिराहे पर सौ की संख्या में मवेशियों का जमावड़ा रहता है। अक्सर बलिष्ठ साँड़ों के आपस में भिड़ने से यहां भगदड़ मचने का नज़ारा रोज शाम को देखने को मिलता है, जिससे स्थानीय दुकानदार अथवा ग्राहकों के जानमाल की हानि होने की प्रबल सम्भावना होने के साथ तेज रफ़्तार वाहनों से टकराने की घटनाएं भी होती रहीं हैं। इंसानों के बीच खूँखार साँड़ों व मवेशियों का इकट्ठा होना खतरे से खाली नही किन्तु स्थानीय प्रशासन इन पशुओं को आश्रय केंद्र पहुंचाने के लिए रूचि लेता दिखाई नही दे रहा है।
इस मार्ग परिक्षेत्र के दोनों तरफ कई मजरों के किसान इन मवेशियों के तांडव से परेशान हैं, जिनमे ग्राम सभा माधवगंज के परसादिक पुरवा, लालक पुरवा, सरयू पुरवा, सिंहपुर जोतिया बेलहरी इत्यादि मजरों के किसान रात रात भर जाग कर अपने फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं, इसके बावजूद दिन में मवेशी अपना पेट भरने के लिए खेतों की तरफ अपना रुख कर लेते हैं और शाम होते ही जैसे किसान रखवाली के लिए अपने खेत में पहुंचते हैं, ये सभी मवेशी सड़क पर इकट्ठा हो जाते हैं। ये सिलसिला कई महीनों से चलता आ रहा है, किन्तु इस बड़ी समस्या से किसानों व क्षेत्रीय लोगों को छुटकारा दिलाये जाने के विषय पर स्थानीय जन प्रतिनिधि अथवा खण्ड विकास अधिकारी अपनी आँखें मूँद कर बैठे हैं।
