गोंडा में 65 के खिलाफ लगा गैंगस्टर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आसन्न लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस क्रम में पुलिस ने अब तक 65 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 14, मनकापुर पुलिस ने नौ, छपिया पुलिस ने सात, खरगूपुर व खोड़ारे पुलिस ने छह-छह, इटियाथोक व परसपुर पुलिस ने चार-चार, कर्नलगंज, कटरा बाजार तथा तरबगंज पुलिस ने तीन-तीन, कोतवाली देहात, धानेपुर और उमरी बेगमगंज पुलिस ने दो-दो अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए 25.53 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। एसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 30 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने आपराधिक छवि वाले 45 लोगों के लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त किए जाने की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी है। शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 तमंचा व 42 कारतूस बरामद किया है। इसके अतिरिक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 मामले पंजीकृत किए गए और 14 किलो अवैध गांजा, 2163 नशीली गोलियां व 50 ग्राम स्मैक पाउडर (अनुमानित कीमत 8.80 लाख रुपए) बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 1797 लीटर अवैध कच्ची शराब, 102 लीटर देशी शराब व 72 लीटर विदेशी मदिरा व 43 लीटर बीयर (अनुमानित कीमत 5.41 लाख रुपए) बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अब तक 44428 लोगों को पाबंद किया गया है।
यह भी पढें : जेठ की दुपहरी में सड़क नाप रहे प्रत्याशी
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com