गोंडा में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई ईद की नमाज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देश के अन्य हिस्सों की तरह गोंडा में भी ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार सुबह शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। जिले में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने शांति और सौहार्द के बीच नमाज अदा की। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए वह स्वयं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे, जबकि ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई। उन्होंने बताया कि लोगों ने प्रशासन के अनुरोध का सम्मान करते हुए सड़क पर नमाज अदा करने से परहेज किया। पुलिस सोशल मीडिया पर भी सतर्क नजर बनाए हुए है और किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्षों की देखरेख में नमाज सकुशल संपन्न हुई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिला मुख्यालय स्थित पटेल नगर ईदगाह पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढें : काली पट्टी बांधकर पहुंचे ईदगाह पहुंचे नमाजी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com