गोंडा में मनाया गया वंदन उत्सव

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वंदन उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खंडों व नगर पंचायतों से आई मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। इस मौके पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि हम सभी को देश भावना के प्रति सचेत होना होगा। समाज और देश की कमियों को दूर करना होगा। प्रधानमंत्री की संकल्पना से आज देश के गांव-गांव से देश की मिट्टी दिल्ली जा रही है। उन्होंने सभी से कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सबको अपनी भूमिका निभानी होगी। आज भारत नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चंद्रयान थ्री चांद पर उतर चुका है, परंतु अभी बहुत सी कमियां हैं, जिनको हम लोगों को दूर करना होगा। 75 साल की आजादी के सुख की वजह से ही आज अमृत काल मनाया जा रहा है। आजादी के पीछे बहुत से लोगों ने अपनी शहादत दी है। हम लोगों को एकता के साथ रहना होगा। हम सभी को छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे, जिससे समाज व देश को अच्छा बना सके। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी लाई गई है जो कि लखनऊ और उसके बाद दिल्ली जाएगी। इस अभियान को जिले के दूर दूर क्षेत्रों तक पहुंचाया गया है। देश की मिट्टी में कई शहीदों का बलिदान हुआ है। हम लोगों को जिले और देश की पहचान को आगे ले जाना है। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्कृति विभाग के कलाकार शेफाली पाण्डेय व बृज बिहारी मिश्र द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीतों का गायन किया गया। इस मौके पर विधायकगण प्रतीक भूषण सिंह व अजय कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौलि, पीडी डीआरडीए चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे।

शनिवार को होगी मंडलीय समीक्षा बैठक

देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में श्रावस्ती जनपद मुख्यालय पर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त ने बताया कि श्रावस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में कल पूर्वाह्न 10ः30 से शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों, कर करेत्तर एवं राजस्व वादों का निस्तारण, राजस्व वसूली तथा राजस्व चकबंदी कार्यों की मंडलीय समीक्षा की जायेगी। इसमें मंडल के सभी डीएम, सीडीओ और अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे।

मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करेंगी डीएम

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार को प्रातः नौ बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों में 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में जोड़ा जाएगा। इस अभियान में छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी पात्र छात्र छात्राओं से प्रारूप 6 पर पासपोर्ट साइज की फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति के साथ कॉलेज में स्थापित वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में जमा किया जाएगा और महाविद्यालय द्वारा संबंधित विधानसभा के एईआरओ के कार्यालय में जमा किया जाएगा।

28 को लगेगा चंद ग्रहण

साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्तूबर को लगेगा। यह ग्रहण संपूर्ण भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा। 28 अक्तूबर की मध्यरात्रि एक बजकर पांच मिनट से चंद्रग्रहण की प्रारंभ होगा। ग्रहण का मध्यकाल एक बजकर 44 मिनट पर होगा और समापन दो बजकर 24 पर होगा। पूर्ण चंद्रग्रहण एक घंटा 19 मिनट का होगा। वहीं ग्रहण का सूतक ग्रहण के नौ घंटा पूर्व यानी शाम चार बजकर पांच मिनट से प्रारंभ हो जाएगा। सूतक लगने के साथ ही सभी मंदिरों के द्वार बंद हो जाएंगे। इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य भी नहीं किए जा सकेंगे। साल का पहला और अंतिम खंडग्रास चंद्र ग्रहण इस वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है। ऐसे में इस बार शरद पूर्णिमा पर लोग खुले आसमान के नीचे खीर नहीं रख सकेंगे। पंडित जोखन पांडेय शास्त्री के अनुसार, ग्रहण के दौरान नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। ऐसे ग्रहण के दौरान खाने-पीने चीजें भी अशुद्ध हो जाती हैं। इसलिए लोग शरद पूर्णिमा के दिन खुले आसमान में खीर रख उसका सेवन न करें।

नशे का सौदागर को नौ माह की कैद

गोंडा के अपर सत्र न्यायाधीश राजबहादुर रामदेव ने एक नशे के सौदागर को नौ माह की कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। विशेष लोक अभियोजक अनुपम शुक्ला के अनुसार, थाना कोतवाली नगर अंतर्गत कांशीराम कालोनी निवासी सराफत अली पुत्र राजू के विरुद्ध पुलिस ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि गश्त के दौरान उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति आता दिखाई दिया, संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे पकड़ लिया गया। जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने के बाद आरोप पत्र अदालत पर भेज दिया। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुना तथा पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों का गहन अवलोकन करने के पश्चात आरोपी को दोषी करार देते हुए आरोपी को नौ माह की सजा’ व दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

दुष्कर्म के आरोपी को सजा

गोंडा की अपर सत्र नम्रता अग्रवाल ने दुष्कर्म करने के आरोप में पांच वर्ष की कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अनीता साहू के अनुसार, थाना धानेपुर अंतर्गत ग्राम समदा निवासी राजेंद्र पुत्र रामदेव पांच अप्रैल 2017 को दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर की दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने के बाद आरोप पत्र अदालत पर भेज दिया। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों व बहस को सुनने के बाद आरोपी को दुष्कर्म करने का दोषी करार देते हुए पांच वर्ष की कैद व पच्चीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

अवैध शराब बरामद

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिले के आबकारी निरीक्षकों द्वारा ग्राम रानीपुरवा, दानेपुर हथिनी, बाहर फाटक, बनगांव, अतरसुइया व चचरी में दबिश देकर 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। डीएम ने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

मारपीट में तीन को पांच वर्ष की कैद

गोंडा जिले की अपर सत्र न्यायाधीश पूजा सिंह ने मारपीट करने के जुर्म में पिता पुत्री सहित तीन अभियुक्तों को पांच वर्ष की कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार सिंह के अनुसार, थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम नंदूपुरवा निवासी जग प्रसाद मौर्य, धुन्ना पुत्रगण झूलन मौर्य, श्रीमती गुड़िया मौर्य पुत्री जगप्रसाद मौर्य के विरुद्ध मारपीट करने के जुर्म में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने के बाद आरोप पत्र अदालत पर भेजा। अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों व बहस को सुनने के बाद सभी अभियुक्तों को पांच वर्ष की कैद व आठ हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। हमारे सहयोगी सीपी तिवारी ने बताया कि अर्थदंड की अदायगी न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

गोंडा जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन के विरूद्ध नवाबगंज थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने अनर्गल बयानबाजी की और शासन-प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया। थाना क्षेत्र के कनकपुर निवासी अजीत कुमार गुप्त का आरोप है कि बीते 20 सितंबर को फोरलेन हाईवे पर स्थित एक होटल में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार और प्रशासन के विरुद्ध सपा अध्यक्ष अरशद हुसैन ने अनर्गल बयानबाजी की है। आरोप है कि अरशद हुसैन द्वारा भाषण में कहे गए शब्द आम जनमानस में वैमनस्यता पैदा करने और शासन-प्रशासन के विरुद्ध विद्वेष की भावना से प्रेरित है। वादी ने सपा जिलाध्यक्ष के भाषण की खबर और वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंपा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

अप्रेंटिस मेला 30 को

गोंडा जिले के राजकीय आईटीआई में आगामी 30 अक्टूबर को अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने बताया कि सभी आईटीआई पास अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कराकर मेले में प्रतिभाग कर सकेगें।

पुण्य तिथि मनाई गई

गोंडा परसपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा धमरैया स्थित स्व. पंडित ज्वाला प्रसाद शुक्ल की दसवीं पुण्य तिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पंडित महाराज दत्त मिश्रा ने गीता पाठ व समाधि पूजन पंडित सुमित मिश्रा ने किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। ग्राम पुरैना स्थित खरिकवा माता मंदिर में पौधरोपण किया गया। हमारे सहयोगी राजेश पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ इन्द्र देव सिंह, हीरा लाल शुक्ल, छोटे लाल शुक्ल, नागेश्वर नाथ शुक्ल, सोमेश्वर नाथ शुक्ल, विनीत शुक्ल, जग प्रसाद, नन्द किशोर, सीता राम, तिलक राम मौर्य, ओम राज पाण्डेय, विशाल शुक्ला, आशीष शुक्ला, राम शंकर, कृष्ण कुमार, डॉक्टर नरेंद्र देव शुक्ल, विनायक शुक्ला, अमित पांडेय, आशीष पांडेय, बजरंग बिहारी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

गोंडा जिले के मालवीय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर डॉ. त्रिपुरेश गर्ग, अमन मिश्रा, पूनम तिवारी, डॉ. विवेक सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। आचार्य सुभाष मिश्र ने टीम के सभी डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

महाविद्यालय में काउंसलिंग आयोजित

गोंडा जिला मुख्यालय पर स्थित सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित कैरियर काउंसलिंग का शुभारम्भ प्राचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्राओं से स्नातक एवं परास्नातक के पश्चात शैक्षिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न आयामों की विस्तार से चर्चा की। साथ ही छात्राओं से संवाद करते हुये उनकी शंकाओं का समाधान किया। वक्ताओं में मुख्य रूप से सुवेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे तथा अतुल कुमार तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा. नीलम छाबड़ा, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. आशू त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, सविता मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

विद्यालय में चोरी

गोंडा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोयली जंगल में दरवाजा तोड़ कर चोर मिड-डे मील का राशन और अन्य सामान उठा ले गए। प्रधानाध्यापक एहसान रसूल ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वे स्कूल पहुंचे तो विद्यालय का दरवाजा टूटा पाया गया। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील का राशन और अन्य सामान चोर उठा ले गये हैं। चौकी प्रभारी राम आशीष मौर्य ने बताया कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

आंदोलन की तैयारी बैठक

यूपी फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन की आवश्यक बैठक गुरुवार को गोंडा के सिंचाई विभाग के ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल में अध्यक्ष सूर्य किशोर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दिल्ली में आयोजित पेंशन रैली में प्रतिभाग करने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई।

भंडारे का आयोजन

गोंडा शहर के अफीम कोठी पर स्थित दुर्गा मंदिर पर नव दुर्गा युवा समिति ने गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया। शारदीय नवरात्र में नौ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई है। आयोजक अम्बिका प्रसाद ने बताया कि 1984 से हम लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद भंडारे का आयोजन करते हैं। कार्यक्रम में शेखर सिंह, अर्जुन सिंह, करण, मोनू, राम कुमार, विनोद कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

समिति का गठन

जिले के वजीरगंज क्षेत्र के चंदापुर में में गुरुवार को गगन प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति का गठन किया गया। नीतू सिंह को अध्यक्ष, काजल गुप्ता को सचिव व रिचा सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान एडीओ आईएसबी गीता, ग्राम प्रधान, बीएमएम, सीनियर सीआरपी तारा व कुसुम आदि मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!