गोंडा में दो युवकों की लाश बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम लखनीपुर निवासी राज किशोर यादव (32) का शव आज पूर्वान्ह एक आम के पेड़ से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में गांव के ही पांच लोगों पर पति की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पूजा का आरोप है कि एक दिन पूर्व गांव निवासी मिथिलेश से उसका विवाद हो गया था। विवाद के दौरान मिथिलेश ने उसका जेवर छीनकर मारपीट किया था। रविवार की देर रात मिथिलेश समेत पांच लोग उसके घर में घुस आए और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे रस्सी से बांध दिया। इसके बाद घर में सो रहे उसके पति राज किशोर यादव को उठा ले गए। आज सुबह उसका शव आम के पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
इसी प्रकार छपिया थाने के ग्राम सकदरपुर में आज सुबह गांव के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस ने शव की शिनाख्त जमुनहा बाजार निवासी दिलीप कुमार (25) के रूप में की। परिजनों के मुताबिक, दिलीप शनिवार को घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। आज सुबह उसकी लाश पाई गई। मृतक के भाई राकेश का कहना है कि उसके भाई की हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक दी गई। शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। नाक से रक्तस्राव हो रहा था। भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। एएसपी ने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने फील्ड यूनिट व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा छानबीन के दौरान प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढें : ..तो इसलिए हटे बलरामपुर के DM और SP

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!