गोंडा में क्या बोल गए सीएम योगी!
करीब डेढ़ हजार युवा उद्यमियों को वितरित किया 55 करोड़ का ऋण
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि महाकुंभ को बदनाम करने में लगे राजनेता आज अपना ही राज्य नहीं संभाल पा रहे हैं। गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज परिसर में करीब डेढ़ हजार युवा उद्यमियों को 55 करोड़ का ऋण वितरित करने के उपरांत एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में पूरे विश्व ने यूपी के महाकुंभ आयोजन को टकटकी लगाकर देखा और मुक्त कंठ से प्रशंसा की। किंतु कुछ राजनेताओं को यह व्यवस्था हजम नहीं हो रही थी। वे आज अपना राज्य नहीं सम्हाल पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उप्र को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज यह आत्मनिर्भर और तेजी से विकसित होता राज्य बन चुका है। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है और इससे प्रदेश का आर्थिक ढांचा भी मजबूत हो रहा है। यूपी आज रोजगार सृजन, उद्यमिता को बढ़ावा देने, सरकारी नौकरियां देने में सबसे अव्वल है। 2017 से पहले यूपी की सातवीं अर्थव्यवस्था हुआ करती थी। आज नंबर दो की अर्थव्यवस्था है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत देवीपाटन मंडल के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की कि अगले साल इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी जाएगी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत देवी पाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत 200 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण भी किया गया। गोंडा के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बनने से युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। योगी ने कहा कि गोंडा-लखनऊ की तीन से चार घंटे में पूरी होने वाली यात्रा अब मात्र डेढ़ घंटे में पूरी हो रही है। पहले जब मैं गोंडा आता था तो बरसात अगर हो गई तो कार्यक्रम निरस्त करने पड़ते थे। लेकिन आज जब आता हूं, तो संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के कारण कार्यक्रम कैंसिल नहीं करना पड़ता है, बल्कि कार्यक्रम करके जाना पड़ता है।
यह भी पढें : ED की परफार्मेंस जानकर आप रह जाएंगे दंग!

यह भी पढें : दिल्ली सीमा से हटाए गए किसान, आज खुलेगा राजमार्ग
सीएम ने कहा कि होली से ठीक पहले 60,244 युवाओं को पुलिस में भर्ती किया गया, जिसमें 12,000 बेटियां भी शामिल हैं। 2017 से पहले यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या मात्र 10,000 थी, लेकिन अब सरकार हर भर्ती में कम से कम 20% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। सीएम योगी ने बताया कि 25, 26 और 27 मार्च को हर जिले में युवा उद्यमी विकास योजना के तहत रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो युवा आवेदन करेंगे, उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा और अपने जिले में ही काम करने का अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश में आर्थिक और सांस्कृतिक उत्थान उन्होंने महाकुंभ 2025 का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ताकत का प्रतीक है, जिसे पूरी दुनिया ने टकटकी लगाकर देखा। प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर, नैमिषारण्य, मथुरा, वृंदावन और बरसाना तक आध्यात्मिक कॉरिडोर के विकास पर भी सरकार तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब बेइमानी, भ्रष्टाचार, अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा ताकत के बल पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत की संकल्पना पूरी की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और दारा सिंह चौहान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला पंचायत सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।

यह भी पढें : योगी ने साधा मसूद गाजी पर निशाना
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310