गोंडा प्रधान डाकघर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं हेतु पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मंजीत शर्मा

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन 2024 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं हेतु पत्र लेखन प्रतियोगिता दिनांक 10.03.24
आज दिनांक 10.03.24 को गोंडा प्रधान डाकघर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं हेतु पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डाक विभाग द्वारा किया गया जिसकी थीम यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के 150 साल की सेवा के बाद आज की पीढ़ी कैसे उसके इस बदलते रुख के बारे में आने वाली पीढ़ियों को बताएंगी थी।उक्त प्रतियोगिता में गोंडा जनपद के विभिन्न विद्यालयों जैसे सेंट थॉमस,सेंट जेवियर्स,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, श्री रघुकुल विद्या पीठ, फुलवारी स्कूल,श्री मां आईटीआई उच्च प्राथमिक विद्यालय इत्यादि के बच्चो जिनकी उम्र 9 से 15 वर्ष के भीतर है, ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन श्री श्रवण कुमार, सहायक अधीक्षक मुख्यालय, श्री वी एन द्विवेदी निरीक्षक उतरौला एवम मंडलीय कार्यालय के स्टाफ श्री हिमांशु सिंह, श्री विकास कनौजिया ,श्री प्रांजल, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री राजा राम मिश्र, श्री गौरव, कुमारी शक्तिशालिनी,कुमारी चांदनी इत्यादि के अन्वीक्षण में किया गया। श्रीमती किरन सिंह डाक अधीक्षक गोंडा द्वारा सभी बच्चों को उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया गया और बताया गया की ये प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है जिसमे मुख्य रूप से परिमंडल स्तर पर चयनित तीन प्रतिभागियों को क्रमशः रुपए 25000,10000 एवम 5000 प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर आने वालो को दिया जाएगा । यदि तीन प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते है तो उन्हें क्रमशः रुपए 50000,25000 एवम 10000 प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर आने वालो को दिया जाएगा ।
सभी बच्चों को डाक विभाग के प्रांगण में आकर ऐसे आयोजन में प्रतिभाग करना काफी अच्छा लगा और सभी बच्चों ने अपने 30 सेकंड के वीडियो में डाक विभाग के बारे में बताया।

error: Content is protected !!