गोंडा : पेड़ से लटकता मिला लापता युवक का कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा (हि.स.)। घर से बीते 21 सितंबर को लापता हुए युवक का कंकाल मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल में पेड़ से उल्टा लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पेड़ के नीचे मिले कपड़ों से युवक की पहचान हुई। कंकाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच भेजने की तैयारी कर रही है। 

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी जंगल में मंगलवार सुबह पेड़ से उल्टा लटकता नर कंकाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकाल को पेड़ से उतरवाकर सील कर दिया है। पेड़ के आसपास मिले कपड़ों से युवक की पहचान वजीरगंज थाना के गांव गोरिया निवासी जितेंद्र कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक बीते 21 सितंबर से अपने घर से गायब था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा वजीरगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। 
क्षेत्राधिकारी मनिकापुर राम भवन यादव ने बताया की पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। कंकाल के पास से मिले कपड़ों से युवक की पहचान वजीरगंज थाना के गांव गोरिया निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक मनिकापुर को छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं।    

error: Content is protected !!