गोंडा जंक्शन पर पकड़े गए 16 नाबालिग

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। एक आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी में सेल्समैन के रूप में प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से बिहार ले जाए जा रहे 15 नाबालिग लड़कियों व एक किशोर को आज तड़के गोंडा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पकड़ लिया। सभी किशोर एवं किशोरियों को चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है, जहां से अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल गोंडा पोस्ट के उपनिरीक्षक व एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात वह हमराहियों के संग प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। सोमवार को तड़के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर उन्होंने एक महिला व पुरुष के साथ सोलह नाबालिग बच्चों को किसी ट्रेन की प्रतीक्षा करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि उत्सुकतावश मैंने उन बच्चों से पूछताछ शुरू किया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस बीच मौका पाकर दोनों महिला-पुरुष भी वहां से खिसक लिए। प्रकरण संदिग्ध पाए जाने पर सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। इस बीच चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक आशीष मिश्र ने बताया कि देवरिया (उप्र) निवासी एक महिला आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी में सेल्समैन के रूप में नौकरी दिलाने के लिए इन बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने के नाम पर बिहार ले जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि गोंडा के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी प्रथम दृष्टया गरीब परिवार के लगने वाले इन बच्चों के माता-पिता उन्हें रोजगार मिलने की संभावना के मद्देनजर अपनी सहमति देकर उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेज रहे थे। सभी किशोर किशोरियों की अनुमानित उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है। प्रशिक्षण के लिए अभिभावकों ने 1300-1300 रुपए का भुगतान भी किया है। सभी बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया है। उनकी काउंसिंलग की गई है कि नियमानुसार 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पूर्व बच्चे कहीं भी नौकरी नहीं कर सकते हैं। आपकी द्वारा दिया गया सहमति पत्र भी विधि मान्य नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढें : ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया गोंडा में छिपा तेंदुआ

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!