गोंडा गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के गुरुवार को हुए रेल हादसे के बाद बीती रात आवागमन बहाल कर दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर की देखरेख में 800 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगातार रेस्टोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया। फलस्वरूप शुक्रवार की शाम अप लाइन से पहली मॉलगाड़ी झिलाही से गोंडा के लिए चलाई गई। ट्रैक लिंकिंग एवं ओएचई का कार्य पूरा कर देर रात पूरी तरह उखड़ चुकी डाउन लाइन को फिट घोषित कर दिया गया। इसके बाद देर रात मोतीगंज स्टेशन से पहली मालगाड़ी डाउन नवगछिया चलाई गई। इसके साथ ही मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच दोनों लाइनों पर पूर्व की भांति यात्री ट्रेनों का विधिवत संचालन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की उच्च स्तरीय जांच के क्रम में नागर विमानन मंत्रालय उत्तर पूर्वी परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रणजीव सक्सेना मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ में 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से सांविधिक जांच करेंगे। इस रेल दुर्घटना के सम्बन्ध में आम जनता में से कोई भी व्यक्ति यदि कुछ जानकारी रखता हों और रेल संरक्षा आयुक्त के समक्ष गवाही देने का इच्छुक हो तो वह 21 जुलाई को उनके समक्ष उपस्थित होकर ऐसा कर सकता है अथवा उत्तर पूर्वी परिमण्डल, विभूति खण्ड, गोमतीनगर लखनऊ के पते पर अपना कथन लिखकर डाक से भी भेज सकता है। उधर गोंडा की जिलाधिकारी ने भी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढें : शौच के लिए निकली दलित किशोरी से गैंग रेप
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com