गोंडा के लाल ने मुंबई में किया नाम रोशन अंडर 23 क्रिकेट हुआ सिलेक्शन
किसान के बेटे ने आदित्य सिंह मुंबई अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयनित होकर अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया
गोंडा उमरी बेगमगंज गोंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकौनी निवासी एक किसान के बेटे ने आदित्य सिंह मुंबई अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयनित होकर अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है उनके चैन पर परिवार सहित क्षेत्रीय लोगों ने खुशी प्रकट की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी क्षेत्र के अकौनी ग्राम निवासी एक साधारण किसान के बेटे आदित्य कुमार उर्फ अंगद सिंह पिछले 10 सालों से मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और क्रिकेट की दुनिया में जोरआजमाइश कर रहे थे 9 साल के कड़े संघर्ष के बाद उनका चयन मुंबई क्रिकेट अंडर 23 टीम में हुआ है इनके पिता गोरख सिंह सिर्फ गांव में एक छोटे किसान है और बाबा अमर सिंह कृषि विभाग में छोटे कर्मचारी थे जो रिटायरमेंट के बाद घर पर ही रहते हैं आदित्य ने मुंबई क्रिकेट क्लब और अंडर 16 अंडर 18 खेलने के बाद मुंबई अंडर 23 में सिलेक्शन हुआ जो कि जूनियर रणजी ट्रॉफी के रूप में भी खेला जाता है इन्होंने वानखेड़े स्टेडियम शिवाजी पार्क और सचिन तेंदुलकर के होम ग्राउंड एमआइजी क्लब प्रशिक्षण लिया और अब मुंबई अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयनित होकर अपने परिवार गांव सभा अकौनी और जिले का नाम रोशन किया इनके चयन पर गांव में खुशी की लहर है