गोंडा-अयोध्या मार्ग पर यमराज का डेरा!

अनियंत्रित कार ने दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों को रौंदा

इस राजमार्ग पर एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी घटना, जिम्मेदार मौन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले का गोंडा-अयोध्या राजमार्ग लोगां के लिए काल बनता जा रहा है। प्रति सप्ताह इस मार्ग पर सड़क हादसे होते हैं और हंसता-खेलता परिवार एक झटके में बर्वाद हो जाता है। संकरी सड़क पर यातायात का बढ़ता दवाब हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। जब तक इस सड़क का चौड़ीकरण करके फोरलेन का नहीं किया जाएगा, तब तक इन हादसों पर रोक लग पाना मुश्किल है। जिले में बीती रात हुए इस सड़क पर हुए हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। इससे तीन दिन पूर्व इसी मार्ग पर हुए एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। लोगों का कहना है कि यमराज ने इस सड़क पर अपना डेरा जमा लिया है और वे नियमित रूप से प्रति सप्ताह सड़क हादसे के बहाने किसी न किसी को उठाते रहते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने मंगलवार को बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी अर्जुन सिंह के दो बेटे अभय सिंह (21) और आदर्श सिंह (19) सोमवार की रात किसी जरूरी काम से नवाबगंज गए हुए थे। रात में मोटर साइकिल से घर लौटते समय वह अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर ग्राम परसापुर के पास अपने रिश्तेदार सूरज सिंह (22) निवासी तुलसीपुर माझा से सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इस बीच गोंडा से अयोध्या की तरफ जा रही अनियंत्रित एंडेवर कार ने उन्हें रौंद दिया। परिणाम स्वरूप तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को तत्काल अयोध्या के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, किंतु वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वाहन चालक फरार हो गया है, जबकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढें :  दो सीटों पर 131 किन्नर भी डालेंगे वोट

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!