Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगैरहाजिर रहने वाले 355 शिक्षकों का वेतन कटा

गैरहाजिर रहने वाले 355 शिक्षकों का वेतन कटा

बलिया (हि.स.)। बलिया में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों पर बड़ी विभागीय कार्रवाई हुई है। जुलाई और अगस्त महीने में टास्क फोर्स के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 355 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन काटने का निर्देश बीएसए शिवनारायण सिंह ने दिया है। एक साथ साढ़े तीन सौ शिक्षकों पर कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप है।

बीएसए शिवनारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि जुलाई और 21 अगस्त तक जिला स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण करने वालों में खुद बीएसए भी थे। इसके अलावा खंड शिक्षाधिकारी, विभिन्न जिला समन्वयक और अन्य विभागों के अफसर शामिल थे। इन अधिकारियों के निरीक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थिति पाए गए।

बीएसए ने कहा कि, ऐसे 355 लोगों के अनुपस्थिति के दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। साथ सभी से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular