Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगैंगेस्टर में फरार अपराधी समेत चार लोग गिरफ्तार

गैंगेस्टर में फरार अपराधी समेत चार लोग गिरफ्तार

– अवैध असलहा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

हमीरपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को राठ कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित और फरार एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य लोगों को अवैध असलहा और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। 
राठ कोतवाली के उपनिरीक्षक शरद चन्द्र पटेल ने बताया कि स्यावरी गांव निवासी जय हिन्द कुशवाहा पुत्र संतोष कुमार गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था जिसकी सरगर्मी से तलाश करायी जा रही थी। इसे आज गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। 
इधर, हमीरपुर शहर के किंग रोड और ग्वाल टोली समेत तीन स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को अवैध असलहे और भारी मात्रा में कारतूसं के साथ गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक गौरव चौबे ने बताया कि नगर के किंग रोड ग्वाल टोली मुहाल निवासी अवनीश पाठक, आशीष पाठक उर्फ छोटू व मांझखोर रमेड़ी मुहाल निवासी मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानू सिंह को गिरफ्तार कर अवैध असलहे और 11 कारतूस बरामद किये गये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular