गैंगवार में हुई छात्र की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, असलहा व कारतूस बरामद

कानपुर (हि.स.)। ग्वालटोली थाने की पुलिस 5 जून को वर्चस्व को लेकर हुई छात्र की हत्या मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त असलहा और कारतूस बरामद किया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मध्य आरती सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले गिरोह के सरगना रोहित सिंह और निक्की को गिरफ्तार किया गया है। ग्वालटोली क्षेत्र में रोहित सिंह गैंग और प्रत्यूष के गैंग में बीते काफी समय से गैंगवार चल रही थी। जिसके चलते 5 जून को सत्यम की हत्या रोहित सिंह और आयुष उर्फ निक्की लोधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ के दौरान दोनों गैंगोो के बीच चल रही गैंगवार की जानकारी दी। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी पुलिस टीम ने बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

महमूद/सियाराम

error: Content is protected !!