लखनऊ (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को सोशलिस्ट किसान सभा के कार्यकर्ताओं को शहीद स्मारक पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंकने से पहले हिरासत में लिया गया।
शहीद स्मारक पर पुतला फूंकने की योजना कर रहे सोशलिस्ट किसान सभा के नेता संदीप पांडे और कार्यकर्ता अमित मौर्या, आदिल खान, मुनीम कुमार सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। कार्यकर्ता संदीप पांडे ने कहा कि दशहरा के दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है और वर्तमान समय में गृह राज्यमंत्री उसी भेष में है। सोशलिस्ट किसान सभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद इको गार्डन स्थित कार्यक्रम स्थल पर भेज दिया गया। उनके विरुद्ध वजीरगंज थाने में अग्रिम कार्यवाही हो रही है।
