Sunday, January 18, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागुरुवार को गोंडा आएंगे CM, यह है कार्यक्रम

गुरुवार को गोंडा आएंगे CM, यह है कार्यक्रम

संवाददाता

गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा आएंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री जिला पंचायत सभागार में युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के अधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गुरुवार को दोपहर 12:10 बजे हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वे सीधे मेडिकल कॉलेज जाएंगे। वहां युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ ही युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे। इसके बाद वे जिला पंचायत सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे और फिर बलरामपुर के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढें : मऊगंज हिंसा में DM, SP हटाए गए

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में होगी जनसुनवाई

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के सभागार के बजाय नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जनसुनवाई प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अधिवक्ताओं और आम जनता को सूचित किया गया है कि वे कलेक्ट्रेट के गेट नंबर दो (प्रधान डाकघर वाली रोड) से प्रवेश कर अपना प्रार्थना-पत्र संबंधित अधिकारी को सौंप सकते हैं।

गुरुवार को गोंडा आएंगे CM, यह है कार्यक्रम

यह भी पढें : इस बार देवीपाटन मेले में होंगे ये बड़े बदलाव!

एसपी ने परखी सीएम के सुरक्षा की तैयारियां

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित गोंडा दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और पुलिस लाइन हेलीपैड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 11 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक/प्रभारी निरीक्षक सहित विभिन्न रैंकों के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी पर लगे अधिकारी व कर्मचारी वर्दी और सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के तहत विभिन्न ग्रामों, मोहल्लों और कस्बों में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

गुरुवार को गोंडा आएंगे CM, यह है कार्यक्रम

यह भी पढें : इस वजह से बदल सकता है KKR-लखनऊ मैच का शेड्यूल

डीएम, एसपी ने की सुरक्षा कर्मियों की ब्रीफिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों और विशेष रूप से गैर जनपद से आए हुए सुरक्षा कर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने सतर्कता और सजगता बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी गंभीरता से निभाने, अनुशासन बनाए रखने और कार्यक्रम समाप्ति तक ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों को पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड साथ रखने, वीडियो कैमरा व एंटी-राइट उपकरण से लैस रहने और किसी भी अराजक तत्व पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा गया। एसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। क्यूआरटी दल आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहेगा। सुरक्षा के तहत डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की जांच जारी है, जबकि विभिन्न इलाकों में फुट पेट्रोलिंग भी की जा रही है।

यह भी पढें :  44 साल बाद 24 निर्दोषों के तीन हत्यारों को फांसी

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular