Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगुड़ व तिलकुट की सुगंध से महका मकर संक्रांति का बाजार

गुड़ व तिलकुट की सुगंध से महका मकर संक्रांति का बाजार

– मकर संक्रांति पर्व को लेकर बढ़ी चहल-पहल, शहर से लेकर गांव तक सजीं दुकानें

मीरजापुर (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहार से संबंधित दुकानें सज गईं हैं। पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही सामानों की बिक्री में तेजी आ रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सामानों के दामों में इजाफा होने के बावजूद लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लाई, गुड़, मेवा आदि सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। पर्व के नजदीक आते ही इससे संबंधित सामानों की दुकान सज गई है।

जैसे-जैसे मकर संक्रांति का दिन नजदीक आ रहा है, बाजार में तिलकुट की बिक्री में भी तेजी आ रही है। विभिन्न स्वादों वाले तिलकुट के सुगंध से बाजार पटा पड़ा है। ठेले लगाकर कारोबार करने वाले भी फायदेमंद कारोबार होने के कारण मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मकर संक्रांति पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है।

सिविल लाइन, रामबाग, संकट मोचन, वासलीगंज, टटहाई रोड, इमरती रोड पर दुकानें सजकर तैयार हैं। बाजार में लाई, चूड़ा, गुड़ समेत कई खाद्य सामग्री उपलब्ध है। खाद्य सामग्री खुला के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकटों में भी इसकी पैकिंग की गई है। हल्के और मोटे दानों में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की लाई भी उपलब्ध है। महंगाई के बाद भी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लाई, चूरा, तिलकुट, गुड़ आदि की खरीदारी कर रहे हैं।

दुकानदार राजन व संजय ने बताया कि अभी तो बाजार अपने चरम पर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार आएगी। पिछले वर्ष की भांति इस बार सामानों के दाम में थोड़ी बढ़ोत्तरी है। बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं। दिसम्बर से शुरू यह व्यवसाय मकर संक्रांति के बाद पूरे जनवरी तक रहता है।

गिरजा शंकर

RELATED ARTICLES

Most Popular