गिट्टी से लदा डंपर पलटा, आग लगने से ट्रक चालक जिंदा जला

बांदा(हि.स.)। बांदा-कानपुर हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार गिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई। देखते ही देखते पूरे डंपर आग की लपटों में घिर गया और अंदर चालक जिंदा जल गया। घटना की सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के बगिया गांव के पास हुई। बताया जाता है कि गिट्टी से लदा एक डंपर बांदा-कानपुर हाईवे पर पपरेंदा की तरफ से होते हुए चिल्ला की तरफ जा रहा था। जैसे ही डंपर बगिया गांव के पास से गुजर रहा था तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर पलटने से उसमें आग लग गई और क्षतिग्रस्त होने के चलते चालक नहीं निकल सका। इस बीच डंपर में आग लग गई। आग में जल कर उसमें फंसा चालक जल कर मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि गिट्टी से लदा डंपर बाराबंकी का है। इसके बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

अनिल/मोहित

error: Content is protected !!