Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगाजी मियां की लग्न,हल्दी की रस्म निभाई गई,अस्ताने पर हल्दी का लेपन...

गाजी मियां की लग्न,हल्दी की रस्म निभाई गई,अस्ताने पर हल्दी का लेपन किया गया

13 मई को पलंग पीढ़ी बहराइच रवाना होगी

वाराणसी (हि.स.)। बड़ी बाजार स्थित गाजी मियां के रौजे पर रविवार को हल्दी रस्म के साथ ही शादी की लग्न रखी गई। हजरत सैयद सालार मसूद गाजी मियां रहमतुल्लाह अलैह की हल्दी रस्म को लेकर आसपास के लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। सुबह से ही अकीदतमंद रौजे पर पहुंचने लगे। गद्दीनशीन हाजी नियाजुद्दीन हाशमी की देखरेख में हल्दी की रस्म निभाई गई। इसके बाद रौजे पर सवा महीने पूर्व लगन रखी गई। बाबा को गुस्ल कराने के बाद संदलपोशी और चादरपोशी की गई।

मजार पर हल्दी का लेपन किया गया। आस्ताने की दीवारों पर हल्दी लगे पंजों की छाप लगाई गई। रस्म होने के बाद कुल शरीफ और सलातो सलाम पढ़ा गया और मुल्क में अमन चैन, खुशहाली के लिए दुआ की गई। गद्दीनशीन हाजी नियाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि पलंग पीढ़ी व मेदनी का कार्यक्रम 13 मई को है। इसी दिन पलंग पीढ़ी चौकाघाट, शिवपुर होते हुए बहराइच रवाना होगी। 22 मई से रौजे पर तीन दिवसीय मेला लगेगा। बताते चले गाजी मियां की बरात बड़ी बाजार छोहरा से हाजी सनाउल्लाह के निवास स्थान से निकलेगी और सलारपुर स्थित गाजीमियां के रौजा परिसर पहुंचेगी। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए हिंदू और मुसलमान दोनों संप्रदाय के लोग मेले में शामिल होते हैं।

मेले में वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के अकीदतमंद उमड़ेंगे। मन्नतें पूरी होने पर अकीदतमंद आस्ताने पर मुर्गे की बलि चढ़ाएंगे। हल्दी की रस्म के दौरान रौजे पर कमेटी के सेराजुद्दीन अहमद,नियाजुद्दीन हासमी,डॉ. अजीजुर्रहमान, जीशान अहमद, अब्दुल अब्दुल्लाह हाशमी,नुमान अहमद भी मौजूद रहे।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular