गाजी मियां की पलंग पीढ़ी बहराइच के लिए रवाना, उमड़े जायरीन
जुलूस में पलंग-पीढ़ी, मेंहदी व जोड़े लेकर शामिल हुए जायरीन
वाराणसी(हि.स.)। महमूद गजनवी के सिपहसलार सालार मसूद गाजी मियां के बड़ी बाजार,सलारपुरा स्थित दरगाह से शुक्रवार को पलंग-पीढ़ी(मेदनी) का जुलूस बहराइच के लिए रवाना हुआ।
रस्म के अनुसार सलारपुरा दरगाह पर गुरुवार रात स्नान के बाद निशान बांधा गया। सुबह नातख्वानी व कुरानख्वानी हुई। दरगाह के गद्दीनसीन हाजी एजाजुद्दीन हाशमी की देखरेख में बारात की रस्म का जुलूस निकाला गया। इसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे गाजेबाजे के साथ निकले। जुलूस में पलंग, पीढ़ी, पंखा, मेहंदी आदि शादी की रस्म के सामान लेकर लोग शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया।
जुलूस बुनकर मार्केट, काजी सादुल्लापुरा, चौकाघाट, हुकुलगंज तिराहा, मकबूल आलम रोड, पुलिस लाइन, भोजूबीर होते हुए शिवपुर पहुंचा, जहां से अपरान्ह में लोग बहराइच स्थित दरगाह के लिए वाहन से रवाना हुए।
जुलूस में दरगाह कमेटी के पदाधिकारी हाजी सिराजुद्दीन अहमद,नियाजुद्दीन हाशमी,डॉ अजीजुर्रहमान, नोमान अहमद, अब्दुल्लाह हाशमी आदि ने भागीदारी की। बहराइच दरगाह जाने वालों में कमेटी के डंके बरदार, कैशर हयात हाशमी, कोड़े बरदार,निजामुद्दीन, मुन्ना फुहारा, झंडा बरदार मोहम्मद मुख्तार आदि रहे।
श्रीधर/राजेश