गाजीपुर (हि.स.)। जनपद में अब किसानों को खाद, बीज, उर्वरक व कृषि संसाधन यंत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। को-ऑपरेटिव बैंक के लिए सदर विधायक व सहकारिता राज्यमंत्री संगीता बलवंत के प्रयास से शीघ्र ही सम्बंधित बैंक को चार करोड़ 90 लाख रुपए प्राप्त हो जाएंगे।
सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि गाजीपुर को-आपरेटिव बैंक को ऋण वितरण के लिए चार करोड़ 90 लाख रुपये की राशि की व्यवस्था करायी गयी है। दीपावली से पूर्व यह राशि बैंक को मिल जायेगी, जिससे गाजीपुर के किसानों के लिए खाद, बीज क्रय करने में सुविधा मिलेगी। सहकारिता राज्य मंत्री के इस प्रयास से गाजीपुर के किसानों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष खरीफ के लिए 1030 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया था। वर्तमान वर्ष में 1114 लाख का ऋण वितरित किया गया है।
राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों को खाद बीज तथा अन्य कृषि संसाधन मुहैया कराने के लिए सहकारिता विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि गाजीपुर सदर विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत को गत माह उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान सहकारिता राज्य मंत्री बनाया गया है।
