गाजियाबाद (हि.स.)। शहर में बढ़ रहे बेतहाशा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सात अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिन सात बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है, उनमें आफताब ,खलील, राजू, शमशेर मोहम्मद, सुमन, खुर्शीद और ताहिर है। ये सभी इस समय डासना जेल में बंद हैं और जेल से ही अपराधों को अंजाम दिलवाने में शातिर हैं। पुलिस को यह भनक लगी है कि ये सातों बदमाश जमानत पर आने की फिराक में है। इसलिए इन्हें गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय ये लोग जेल में रहे।
गाजियाबाद : सात अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई
RELATED ARTICLES
