गाजियाबाद : ससुराल में पत्नी की हत्या के बाद हत्यारोपित हुआ फरार

पत्नी का सिर कूचकर हत्या के बाद काटा गर्दन व कान
गाजियाबाद (हि.स.)। मसूरी थाना क्षेत्र स्थित बयाना गांव में एक युवक ने ससुराल में पत्नी से हुए विवाद में सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी गर्दन और कान काट डाला। घटना के बाद वह चुपके से ससुराल से फरार हो गया। गुरुवार सुबह बेटी का शव देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इराज राजा ने बताया कि बयाना गांव में  नवविवाहिता राजकुमारी का शव खून से लथपथ उसके मायके में बरामद हुआ। मृतका का सिर पर किसी वजनी वस्तु से कूंचा गया है। इतना ही नहीं इसके बाद गर्दन व कान को धारदार हथियार से काट दिया है। 
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने यह बताया कि बेटी राजकुमारी की शादी इन्द्रगढ़ी निवासी दीपक के साथ लॉकडाउन के दौरान एक साल पहले हुई थी। लॉकडाउन की वजह से अर्थिक स्थिति ठीक न होने पर वह लोग अधिक दहेज नहीं दे पाये थे। शादी के कुछ माह बीतने के बाद राजकुमारी के साथ दहेज कम लाने को लेकर मारपीट शुरु हो गयी। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में एक बुलेट बाइक, नकदी अन्य सामान की डिमांड कर रहे थे। लगातार दबाव से परेशान राजकुमारी एक सप्ताह पहले मायके चली आयी थी। उसके साथ उसका पति भी आया था।
आरोप है कि बुधवार रात करीब 9 बजे से दहेज व अन्य बातों को लेकर दम्पति के बीच झगड़ा हो रहा था। जब रात तीन बजे तक भी नहीं रुका तो राजकुमारी की मां और उसका भाई ऊपरी मंजिल पर सोने चले गए। लेकिन गुरुवार को जब वे लोग नीचे आये तो राजकुमारी का शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। मायके पक्ष ने दामाद दीपक और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारोपित की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी। 

error: Content is protected !!