Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो और बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो और बदमाश गिरफ्तार

-एक ही दिन में पांच बदमाश पुलिस की गोली से हुए घायल

गाजियाबाद(हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों पर कहर जारी रहा। बुधवार को विजय नगर पुलिस ने सिद्धार्थ विहार से युवक को लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से युवक से लूटी गई अंगूठी, 2000 रुपये नकद, दो तमंचे और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि राहुल विहार निवासी बबलू त्यागी ने पुलिस को सूचना दी कि संतोष मेडिकल कॉलेज के पास अपाचे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाश फायरिंग कर उनसे एक अंगूठी और 2000 रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान सिद्धार्थ विहार में दो युवक एक अपाचे मोटरसाइकिल ले आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और दोनों गिर गए। दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। उनका कहना है कि दोनों शातिर अपराधी हैं।

पुलिस ने बुधवार को जिले के तीन थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

फरमान अली

RELATED ARTICLES

Most Popular