Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में दोहरी हत्या, घर में मिला मां-बेटे का गोली लगा शव

गाजियाबाद में दोहरी हत्या, घर में मिला मां-बेटे का गोली लगा शव

गाजियाबाद (हि.स.)। कवि नगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। 

कवि नगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 75 वर्षीय महिला राजश्री उर्फ रामश्री अपने परिवार के साथ बम्हेटा गांव में रहती थी। अविवाहित बड़ा बेटा नरेन्द्र (38) अपनी मां के साथ रहता था, जबकि छोटा बेटा सुंदर अलग अपने परिवार संग रहता था। सोमवार को राजश्री और नरेन्द्र का शव कमरे में पड़ा मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की है। पड़ोसियों ने भी फायरिंग की आवाज सुनी थी। 
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के दूसरे बेटे सुंदर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मां और भाई की हत्या की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हत्या ने की है, फिलहाल जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular