Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में आठ थाना प्रभारियों का तबादला

गाजियाबाद में आठ थाना प्रभारियों का तबादला

गाजियाबाद(हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार बुधवार की देर रात कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए आठ थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने को भी कहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार का तबादला नंद ग्राम के थाना प्रभारी के रूप में किया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात अमित कुमार खारी को शहर कोतवाल बनाया है।

इसी तरह योगेंद्र मलिक को पुलिस लाइन से विजय नगर थाना का प्रभारी बनाकर भेजा है, जबकि विजय नगर थाना प्रभारी महावीर सिंह को टीला मोड़ पर प्रभारी बनाकर भेजा गया है । पुलिस लाइन में तैनात मनीष बिष्ट को इंदिरापुरम का थाना प्रभारी बनाया गया है,वहीं सचिन मलिक को स्वाट टीम प्रभारी से हटाकर कौशांबी थाना प्रभारी बनाया गया है । पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक आरसी पन्त को ट्रोनिका सिटी का प्रभार दिया गया है जबकि पुलिस लाइन में ही तैनात निरीक्षक योगेंद्र सिंह को मसूरी का थाना प्रभारी बनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस परिवर्तन से निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था और दुरुस्त होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular