गाजियाबाद : चेन्नई के चावल व्यापारी से हुई 45 लाख रुपये की लूट का 48 घंटे के भीतर खुलासा,11 बदमाश दबोचे

-आरोपितों में पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह का पुत्र भी शामिल

– 38लाख रुपये, तीन तमंचे व कार बरामद

गाजियाबाद (हि. स.)। जनपद में 17 अगस्त को चेन्नई के चावल व्यापारी को घायल कर 45 लाख रुपये की लूट का कवि नगर पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हापुड़ के पूर्व विधायक गजराज सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह बॉर्बी समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये 38 लाख 30 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त तीन तमंचे व 5 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर नाजायज व आई -20 कार बरामद की है। पुलिस का कहना है कि यह लूट आरोपितों ने मिलकर चावल व्यापारी को धोखे से गाजियाबाद बुलाकर की है। सभी आरोपियों को आज ही अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के समक्ष इस सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों में पूर्व विधायक गजराज सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह उर्फ बॉबी के अलावा कृष्णा नगर गुटूर आंध्र प्रदेश के विनय तेजा, गुड़गांव हरियाणा निवासी दीपक पलटा, बुराडी दिल्ली निवासी आशीष भसीन, सुरेंद्र कुमार, लिंक रोड गाजियाबाद निवासी विशाल मित्तल, सहारनपुर निवासी मनोज शर्मा, वसंत कुंज दिल्ली निवासी आयुष, हापुड़ निवासी राजीव त्यागी,अरविंद त्यागी और दीना त्यागी हैं।

उन्होंने बताया कि विनय तेजा ने कारोबार कराने के नाम पर चेन्नई के चावल व्यापारी आनंदम आनंद को गाजियाबाद बुलाया था। इससे पहले तेजा ने व्यापारी को गुड़गांव बुलाया था और कारोबार के नाम पर दीपक पलटा को से मिलवाया था। इसके बाद दीपक पलटा ने आशीष, सुरेंद्र ने अन्य आरोपियों से मिलाया था और उसके बाद 17 अगस्त को गाजियाबाद के देवी का चेंबर स्थित अधिवक्ता अतुल त्यागी के चेंबर में बुलाया और वहां उन्होंने बात की। इसी दौरान इन लोगों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया और तमंचे की बट से गंभीर रूप से घायल कर रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ब्रांडेड कपड़े भी बरामद हुए हैं जो इन्होंने लूटे गए रुपयों से खरीदे थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों में ज्यादातर अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ अपराधिक मामले भी दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के खुलासे करने वाले कवि नगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा व उनकी टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!