Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद की कमान संभालेंगे वरिष्ठ आईपीएस मुनिराज जी

गाजियाबाद की कमान संभालेंगे वरिष्ठ आईपीएस मुनिराज जी

लखनऊ(हि.स.)। लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार की जगह शासन की ओर से रविवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी को अस्थायी तौर पर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाये जाने की खबर है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले डीआईजी एलआर कुमार को सौंपी गई थी, लेकिन वह छुट्टी चल रहे हैं। इस वजह से आदेश में संशोधन कर मुनिराज को जिम्मेदारी दी गई है। जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था और अपराध को नियंत्रण के लिए वरिष्ठ आईपीएस मुनिराज जी को पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था ने नियुक्त किया है। उन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने को कहा है।

2009 बैच के आईपीएस मुनिराज पहले भी जिले में एडिशनल एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं। वे इस शहर से पूरी तरह वाकिफ हैं, इसी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular