गाजियाबाद की कपड़ा फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग, चारों ओर धुंआ-धुंआ

– नोएडा व गाजियाबाद से मंगाई गई दमकल की गाड़ियां

गाजियाबाद (हि.स.)। साहिबाबाद थाना इलाके में मोहन नगर लोनी रोड पर कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने शाही एक्सपोर्ट कपड़ा फैक्टरी में सोमवार की दोपहर की आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर कर लिया और फ़ैक्टरी की बिल्डिंग में दरार आ गयी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। दमकल की कि14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। नोएडा व मेरठ से भी गाड़ियां मंगाई गई हैं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कपड़ा फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। घटना के समय कर्मचारियों को बाहर निकालने के दौरान दो लोग गिर गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। आग पर नियंत्रण पाने का काम लगातार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया था । लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गईं। फिलहाल फैक्टरी के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। आग की स्थिति को देखते हुए मेरठ और नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। मौके पर हड़कम्प मचा है।

फरमान अली

error: Content is protected !!