गाजियाबाद: एसी मैकेनिक की गला रेत कर हत्या, घर में लहूलुहान मिला शव

गाजियाबाद(हि.स.)। खोड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में मंगलवार को एक 35 वर्षीय एसी मैकेनिक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। एसी मैकेनिक की खून से लथपथ लाश घर के अंदर पड़ी मिली,जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एसी मैकेनिक जसवीर यहां सरस्वती विहार में बचपन से रह रहा था। वह मूलरूप से राजस्थान का निवासी था। वह अकेले घर में रहता था। उसकी दो बहनें हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। आज सुबह पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि जसवीर का शव घर के अंदर पड़ा है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।

जसवीर के परिजनों का कहना है कि बीती रात जसवीर की कुछ लड़कों से लड़ाई हुई थी। इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है। एसीपी का कहना है कि हर पहलू पर गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।

फरमान अली/सियाराम

error: Content is protected !!