Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद : एनसीआर में सक्रिय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद : एनसीआर में सक्रिय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि.स.)। कवि नगर पुलिस ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल व वाहन लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से छह मोबाइल, 6 चिप, 12 सिम, दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। 

कवि नगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आई एम एस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। इनको हिरासत में लेकर थाने लाया गया और पूंछतांछ की गई तो उन्होंने अपने नाम रईसुद्दीन, सावेज और निखिल बताया। जो मुरादनगर क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग मोबाइल फोन व वाहन लूटने में माहिर हैं। ये तीनों दिल्ली एनसीआर में लूट की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। तीनों से गहराई से पूंछतांछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular