Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगांव में स्कूल चलाना सराहनीय कार्य : आनंदीबेन पटेल

गांव में स्कूल चलाना सराहनीय कार्य : आनंदीबेन पटेल

बाराबंकी के स्कूली बच्चों ने राज्यपाल से की मुलाकात

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार को राजभवन भ्रमण पर आए जनपद बाराबंकी के मलूकपुर ग्राम के निजी स्कूल ‘महादेव प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल’ के 61 बच्चों, स्कूल के शिक्षकों तथा प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा गांव में स्कूल चलाना ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करना एक सराहनीय कार्य है। राज्यपाल जी ने स्कूल संचालन के संदर्भ में स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार से वार्तालाप भी किया।

प्रबंधक ने राज्यपाल को बताया कि स्कूल में ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में आसपास के 18 गांव के बच्चे न्यूनतम शुल्क पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा ग्राम वासियों के सहयोग और निजी स्रोतों से स्कूल व्यय-भार वहन किया जा रहा है।

उन्होंने राज्यपाल को जानकारी दी की स्कूल में पुस्तकालय व संगीत की कक्षा की सुविधा है, लेकिन स्मार्ट क्लास नहीं है। राज्यपाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिया कि स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास बनाई जाए, जिसके व्यय का वहन राजभवन द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं, स्कूल के विद्यार्थी तथा राज भवन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बृजनन्दन/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular