गांधी-शास्त्री की जयंती पर अक्षय कुमार ने किया ‘स्काई फोर्स’ का ऐलान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की घोषणा की है। फिल्म के जरिए अक्षय कुमार बालाकोट एयर स्ट्राइक की कहानी सामने लाएंगे।

अक्षय ने इस फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो भी शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए अक्षय लिखते हैं, “आज गांधी-शास्त्री जयंती के मौके पर पूरा देश जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नारा लगा रहा है। हमारी फिल्म की घोषणा के लिए इससे बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता। हमारे भारत के पहले हवाई हमले की रोमांचक कहानी।”

आज से ठीक एक साल बाद यानी 2 अक्टूबर, 2024 को ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होगी। इस टीजर में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान का भाषण सुनाई देता है और इसके बाद भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के भाषण की एक क्लिप हमारे सामने आती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाएंगे और वीर पहाड़िया फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। उद्योगपति संजय पहाड़िया के बेटे वीर का नाम सारा अली खान के साथ जोड़ा गया है।

लोकेश चंद्रा

error: Content is protected !!